उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी के महेश कोठारी भारतीय नौसेना में बने सब लेफ्टिनेंट, हडम गांव में खुशी का माहौल - टिहरी नौसेना समाचार

टिहरी के महेश कोठारी भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए हैं. भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला केरल में पासिंग आउट परेड के बाद महेश सब-लेफ्टिनेंट बन गए हैं. पीओपी में नौसेना के अफसरों ने महेश के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया. महेश 26 दिसंबर को भारतीय नौसेना में विशाखापट्टनम में सब लेफ्टिनेंट का पदभार संभालेंगे.

Mahesh Kothari of Tehri
टिहरी नौसेना समाचार

By

Published : Nov 28, 2022, 7:48 AM IST

टिहरी: जनपद के चम्बा विकास खंड के हडम गांव के रहने वाले महेश कोठारी भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गए हैं. महेश चार वर्षीय प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला, केरल से पास आउट हुए हैं. महेश की इस उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई. हडम गांव के महेश कोठारी अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का काम करेंगे.

आपको बता दें कि हडम गांव निवासी कृष्णा कोठारी और देवेश्वरी देवी के होनहार पुत्र महेश कोठारी अपनी कड़ी मेहनत से भारतीय नौसेना का हिस्सा बने हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा चम्बा से हुई. जिसके बाद उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल से माध्यमिक शिक्षा उत्तीर्ण की. महेश का चयन भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला केरल में हुआ. शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद महेश सब-लेफ्टिनेंट बन गए हैं. पीओपी में नौसेना के अफसरों ने महेश के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: उत्तराखंड में 1611 कांस्टेबल को मिला प्रमोशन का तोहफा, बने हेड कांस्टेबल

अब महेश 26 दिसंबर को भारतीय नौसेना में विशाखापट्टनम में सब लेफ्टिनेंट का पदभार संभालेंगे. महेश की उपलब्धि पर पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, समाजसेवी सुशील बहुगुणा, सभासद शक्ति जोशी, महिपाल सजवाण, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज राणा, नरेंद्र रमोला ने शुभकामनाएं दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details