टिहरी: नरेंद्र नगर के श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. जिस कारण मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. खासकर गर्भवती महिलाओं को जिन्हें उपचार के लिए बाहरी जनपद का रुख करना पड़ रहा है. वहीं एम्बुलेंस भी लंबे समय से चिकित्सालय में धूल फांक रही है, जिसको लेकर लोगों में खासा रोष है.
गौर हो कि श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से बना हुआ है और 61 बेड सृजित हैं. जो इन दिनों डॉक्टरों और संसाधनों की मार झेल रहा है. मरीजों की मानें तो इस अस्पताल में आर्थोपेडिक, जनरल, ईएनटी सर्जन और फिजिशियन का टोटा लंबे समय से बना हुआ है. वहीं दूर-दराज से इलाज कराने आने वाले लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. खासकर गर्भवती महिलाओं को जिन्हें उपचार के लिए बाहरी जनपद का रुख करना पड़ रहा है.