रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा और केदारघाटी की लाइफ लाइन कहे जाने वाला केदारनाथ हाईवे अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. दरअसल बरसात के दौरान हाईवे पर आए मलबे को अभी तक साफ नहीं किया गया है. जिससे डेंजर जोन पर घंटों जाम लग रहा है. स्थिति ये है कि एक घंटे में कुंड से लेकर सोनप्रयाग तक पूरा होने वाला सफर अब तीन घंटे से अधिक समय में पूरा होता है.
हाईवे पर हादसा होने का खतरा:केदारनाथ हाईवे केदारनाथ यात्रा के अलावा केदारघाटी के हजारों ग्रामीणों की लाइफ लाइन है, लेकिन मानसून सीजन में इस लाइफ लाइन की स्थिति बदहाल हो चुकी है. हाईवे पर बरसात में जगह-जगह जो मलबा गिरा था, वो अभी तक साफ नहीं हो पाया है. हाईवे पर कई स्थान ऐसे भी हैं, जहां एक समय में एक ही वाहन आवाजाही कर रहा है. ऐसे में इन स्थानों पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है.