टिहरी:प्रतापनगर में गुलदार का आतंक है. जिसके कारण ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं. प्रतापनगर की भदूरा पट्टी की ग्राम पंचायत आबकी में घर की छत पर घात लगाए बैठे गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला चंद्रमा देवी पर हमला कर दिया. चंद्रमा देवी अपने नातियों के साथ अपने आंगन में बैठी थी. तभी अचानक छत से कूदकर गुलदार ने उनपर हमला बोल दिया. महिला अपने नातियों को बचाते हुए खुद गुलदार से भिड़ गई. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने शोर शराबा कर गुलदार को भगाया. इसके बाद आनन-फानन में घायल महिला को सीएचसी चौड़ लमगांव लाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया. प्रतापनगर की खासकर भदूरा पट्टी में गुलदार के हमले के 2 महीने में यह तीसरी वारदात है. जिसमें ग्राम पंचायत बोन्साड़ी की महिला की जान चली गई. नोघर में बच्चों पर गुलदार के हमले में बच्चे की जान पर बन आ गई थी. अब ग्राम पंचायत आबकी में महिला पर जानलेवा हमला कर गुलदार ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी.