उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Tehri Leopard Attack: गुलदार ने घात लगाकर युवती पर किया हमला, गंभीर घायल - गुलदार

टिहरी के कंडियाल गांव में गुलदार ने एक युवती पर हमला कर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि युवती दिव्यांग है और रात को गांव के समीप दूसरे गांव में जा रही थी. तभी गुलदार ने उस पर हमला किया. किसी तरह युवती गुलदार के चंगुल से छूटकर लहूलुहान होकर घर पहुंची. परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 4, 2023, 12:34 PM IST

टिहरी:पर्वतीय जिलों में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के कंडियाल गांव में रात को गुलदार ने एक दिव्यांग युवती पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में परिजन युवती को सीएचसी चौंड-लंबगांव ले गए, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को रात में अकेले घर से ना निकलने की अपील की है.

गुलदार ने घात लगाकर किया हमला:कंडियाल गांव निवासी 24 वर्षीय अंजलि दिव्यांग (मानसिक रूप से विक्षिप्त) पुत्री जगमोहन सिंह रात 9 बजे अपने गांव से निकट के बड़कोट गांव जा रही थी. तभी वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया. किसी तरह युवती गुलदार से जान बचाकर रात में अपने घर कंडियाल पहुंची. जैसे ही परिजनों ने उसकी हालत देखी, वो घबरा गए. पूछने पर युवती ने गुलदार द्वारा हमला किए जाने की बात परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजन युवती को सीएचसी चौंड-लंबगांव ले गए. युवती की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया.
पढ़ें-Leopard Died: पतरामपुर रेंज में मिला गुलदार का शव, वन कर्मियों में मचा हड़कंप

गुलदार के हमले में युवती गंभीर घायल:डॉ. आशुतोष ने बताया कि युवती के सिर, गर्दन और बाएं हाथ की कोहनी पर गंभीर चोटें आई हैं. जिसका प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन रेंजर मुकेश रतूड़ी भी अस्पताल पहुंचे और युवती का हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से इलाज के लिए अनुमन्य सहायता दी जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि रात को अकेले बाहर न निकलें. वहीं गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं और वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details