उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: बेकाबू होकर झोपड़ी पर गिरी एसयूवी, 4 लोग जख्मी

टिहरी में एसयूवी बेकाबू होकर झोपड़ी पर गिर गई है. हादसे में 4 लोग जख्मी हुए हैं.

Tehri News
टिहरी में हादसा

By

Published : Sep 29, 2020, 7:55 PM IST

टिहरी: डीएम के पीओ के बेटे की गाड़ी बेकाबू होकर मजदूर की झोपड़ी पर गिर गई है. हादसे में 4 लोग जख्मी हुए हैं. बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय में एसएसपी कार्यालय के बाहर खड़ी एसयूवी अचानक चल पड़ी और झोपड़ी जा गिरी.

बेकाबू होकर झोपड़ी पर गिरी एसयूवी.

कोतवाली प्रभारी चंदन सिंह चौहान ने बताया कि कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के पीओ खुशहाल सिंह रावत के बेटे की कार है और हैंड ब्रेक न लगने के कारण झोपड़ी के ऊपर गिरी. हादसे में झोपड़ी में रह रहे 4 लोग जख्मी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:बड़ी सौगात: 6 STP परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने किया लोकार्पण, जानें खासियत

पुलिस के मुताबिक हादसे में सीता(28), सुनिता(35), अंजलि(18) और सोनिया (15) जख्मी हुई हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती कराया गया है. हादसे का हुई गाड़ी का नंबर UK09 AD 9538 है. जो टिहरी जिलाधिकारी के पीओ खुशहाल सिंह रावत के बेटे की कार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details