उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी के घनसाली में मोड़ से नीचे गिरी कार, पांच लोग घायल - Tehri Breaking News

टिहरी के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घुत्तू गंगी मोटर मार्ग पर एक ऑल्टो कार दुर्घटना का शिकार हो गई है. हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों में चार महिलाएं और कार चालक भगवान सिंह शामिल हैं.

Tehri Car Accident
Tehri Car Accident

By

Published : Sep 20, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 1:50 PM IST

टिहरी:जनपद टिहरी के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घुत्तू गंगी मोटर मार्ग पर एक ऑल्टो कार दुर्घटना का शिकार हो गई है. बताया जा रहा है कि कार संख्या UK07 DJ3625 सड़क से अनियंत्रित होकर ऊपर मोड़ से नीचे रोड पर गिरने से कार सवार 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में चार महिला और एक व्यक्ति शामिल है.

घायलों के नाम चालक भगवान सिंह, (48) निवासी ग्राम लोम घुत्तू, मंजरी देवी पत्नी पूरन सिंह (48), सुबधा देवी पत्नी भगवान सिंह (40) बैशाखी देवी पत्नी भगवान सिंह (43) आषाढ़ी देवी पत्नी कलम सिंह (60) है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

पढ़ें- चमोली में बादल फटने से मची तबाही, कई घरों में घुसा मलबा

ये कार गंगी से घनसाली जा रही थी. अभी गंगी से चले कार को आधा घंटा ही हुआ था कि घुत्तू-गंगी मोटर मार्ग पर कार मोड़ से नीचे वाली सड़क पर जा गिरी. डेढ़ घंटे बाद कार को अपने गंतव्य घनसाली पहुंचना था. उससे पहले ही ये हादसा हो गया. पांचों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी घुत्तू ले जाया गया है.

Last Updated : Sep 20, 2021, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details