अंतराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का शुभारंभ टिहरी: कोटी कॉलोनी में टिहरी झील के किनारे 24 से 28 नवम्बर तक पांच दिवसीय अंतराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. अंतराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का शुभारंभ शहरी विकास एंव टिहरी के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हरी झंडी दिखाकर किया.
टिहरी में साहसिक खेलों की धूम टिहरी एक्रो फेस्टिवल में देश विदेश के करीब 130 पायलट प्रतिभाग कर रहे हैं. पांच दिनों तक चलने वाले फेस्टिवल में खिलाड़ी प्रतापनगर की 1400 मीटर ऊंची पहाड़ी से टिहरी झील स्थित कोटी कॉलोनी में लैडिंग करेंगे. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा टिहरी झील के किनारे पहली बार अंतराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. उन्होंने कहा प्रदेश और केंद्र सरकार टिहरी झील में साहासिक गतिविधियों को लेकर लगातार प्रयासरत हैं.
अंतराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ पढे़ं-पीएम मोदी ने आज सीएम धामी को फिर किया फोन, उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू का अपडेट लिया, बोले- कोई कमी नहीं रहे
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा प्रतापनगर से टिहरी बांध की झील के ऊपर पैराग्लाइडिंग के लिये सबसे खूबसूरत जगह है. यह दुनिया के एक्रो फेस्टिवल के लिये दूसरा सबसे ऊंचा स्थान है. आने वाले समय में साहासिक खेलों के शौकीनों के लिये यह स्थान उपयुक्त स्थान साबित होगा. टिहरी झील में साहासिक खेलों की निरंतरता बनी रही, इसके साहासिक खेलों को जारी रखने की आवश्यकता है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा साहासिक खेल भविष्य में टिहरी की आर्थिकी की बढ़ाने का जरिया बनेंगे. एक्रो फेस्टिवल में 50 विदेशी खिलाड़ियों के देश के विभिन्न स्थानों से आये 80 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. अगले पांच दिनों तक टिहरी में साहसिक खेलों का आयोज किया जाएगा.