उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खलिहान के विवाद में चले लाठी-डंडे, महिला और बच्चा घायल - टिहरी न्यूज

इस मामले में पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ लमगांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

प्रतापनगर
प्रतापनगर

By

Published : May 7, 2020, 7:51 AM IST

प्रतापनगर: लमगांव थाना क्षेत्र के कुडियाल गांव में बुधवार को दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. ये विवाद कुछ ही देर में इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए. इस दौरान एक महिला के सिर पर गंभीर रूप से चोट आई है. एक बच्चा भी घायल हो गया है.

गजेंद्र सिंह बिष्ट ने इस मामले में पुलिस को तहरीर भी दी है. बिष्ट ने पुलिस को बताया कि अनिल पुत्र विक्रम सिंह, शिवराज सिंह पुत्र विक्रम सिंह, सूरजपाल पुत्र प्रेम सिंह, प्रेम सिंह पुत्र शेर सिंह ने बेलचा कुदाल व साथ लाठी-डंडों से उसके परिवार पर हमला किया. उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी के सिर पर गंभीर चोट आई है. इसके अलावा उसकी बेटी मनीषा, अर्चना और बेटा हरीश भी घायल हुए हैं.

पढ़ें-खटीमा: पलक हत्याकांड का खुलासा, आरोपी माता-पिता गिरफ्तार

बिष्ट के मुताबिक खलिहान की दीवार टूटने पर यह विवाद शुरू हुआ था. इसी को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. दूसरे पक्ष ने बिष्ट के परिवार पर हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details