उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सैनिक ने खुद को मारी गोली, गढ़वाल विश्विद्यालय में करता था गार्ड की नौकरी - टिहरी पुलिस

टिहरी जिले के श्रीनगर में एक पूर्व सैनिक ने खुद को गोली मार ली. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फौरन को दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

सैनिक के खुद को गोली मारने से इलाके में फैली सनसनी.

By

Published : Jul 26, 2019, 5:37 PM IST

टिहरी:शुक्रवार को श्रीनगर में एक पूर्व सैनिक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पूरा मामला श्रीनगर गढ़वाल में स्थित भक्तियाना के शक्तिबिहार का है. यहां किराए पर रह रहे एक 40 वर्षीय पूर्व सैनिक हरीश मैठाणी ने अचानक खुद को लाइसेंसी डबल बैरल बन्दूक से गोली मार ली.

गोली लगने से सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई. बन्दूक की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. जब लोग सैनिक के घर पहुंचे तो वहां सैनिक मृत हालत में पड़ा था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

सैनिक के खुद को गोली मारने से इलाके में फैली सनसनी.

जानकारी के अनुसार मृतक पूर्व सैनिक रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ का रहने वाला है. यह फौज की नौकरी से सेवानृवित होने के बाद गढ़वाल विश्विद्यालय में गार्ड की नौकरी करता था.

सैनिक के मकान मालिक का कहना है कि वो 10 दिनों से भक्तियाना में किराये के मकान में रह रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. उक्त सूचना मृतक सैनिक के परिवार वालों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details