उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश की वजह से बिजली हुई गुल, हफ्तेभर से चैन की नींद सो रहे अधिकारी

प्रतापनगर में बारिश के बाद फिर से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. लोगों ने बताया कि 8 जनवरी से पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है. ऐसे में लोगों के मोबाइल तक नहीं चार्ज हो पा रहे हैं.

pratapnagar
प्रतापनगर में गहराया बिजली संकट

By

Published : Jan 14, 2020, 9:20 AM IST

प्रतापनगर:भारी बर्फबारी और बारिश के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. वहीं, बारिश के बाद पूरे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई है, जिससे चारों ओर अंधेरा छाया हुआ है. लोगों का कहना है कि 8 जनवरी से ही बिजली की समस्या बनी हुई है. लोगों ने कहा कि प्रशासन से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

प्रतापनगर में बारिश के बाद पूरे क्षेत्र की बिजली कट गई है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर उपली, रमोली, भदूरा, रौनद, और रमोली के लगभग सभी गांव 8 जनवरी से ही अंधेरे में डूबे हुए हैं. कुछ इलाकों में बिजली की लाइनों को दुरुस्त करा कर ठीक करा दिया गया था, लेकिन बारिश के बाद से हालात पहले जैसे हो गए हैं. कई इलाकों में बिजली के पोल और तार टूट गए हैं, जिससे बिजली व्यवस्था चरमरा गई है.

ये भी पढ़ें: पारा गिरते ही लोग करने लगे 'गर्मी का जुगाड़', 40% बढ़ा कारोबार

लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग के जेई नौटियाल को फोन किया जा रहा है, लेकिन उनका फोन लगातार स्विच ऑफ बता रहा है. लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से उनका मोबाइल नहीं चार्ज हो पा रहा है. ऐसे में विभाग कब सोई हुई नींद से जागता है, ये सबसे बड़ा सवाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details