उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालेंगे इस गांव के लोग, ये है वजह - चुनाव बहिष्कार

इस गांव में आने-जाने वाले मार्ग से लगभग 10 गांव जुड़े हुए हैं. जिनकी आबादी लगभग 5 से 7 हजार के करीब है. कई सालों से गांव का रास्ता कच्चा और गड्ढों से भरा हुआ है. बारिश के दिनों में ग्रामीणों का मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाता है. जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बनाया है. उन्होंने फैसला लिया है

ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

By

Published : Apr 2, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 11:37 PM IST

टिहरी: किसी भी देश में चुनाव का होना लोकतंत्र के महापर्व के रूप में देखा जाता है. जहां जनता अपने वोट की ताकत से सरकार चुनती है. लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो पांच साल बाद आने वाले इस महापर्व पर अपनी ताकत का बहिष्कार कर रहा है और जिसका नारा है 'रोड नहीं तो वोट नहीं'.

ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

दरअसल, टिहरी विधानसभा के तहत आने वाले सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में वार्ड 7 के गांव ठाकुरपुर में अबतक सड़क नहीं पहुंच पाई है. जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है. वोट ना डालने के लिए ग्रामीणों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

इस गांव में आने-जाने वाले मार्ग से लगभग 10 गांव जुड़े हुए हैं. जिनकी आबादी लगभग 5 से 7 हजार के करीब है. कई सालों से गांव का रास्ता कच्चा और गड्ढों से भरा हुआ है. बारिश के दिनों में ग्रामीणों का मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाता है. जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बनाया है. उन्होंने फैसला लिया है कि वे किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं डालेंगे.

ग्राम प्रधान हाजी नौशाद ने बताया कि वार्ड 7 ग्राम चायबाग के सभी ग्रामीणों ने सामूहिक निर्णय लिया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में वे बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि वह टी गार्डन की रोड है. ग्राम पंचायत द्वारा कई बार शासन-प्रशासन को समस्या से अवगत करवाया गया. लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Last Updated : Apr 2, 2019, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details