टिहरी:जिले के लंबगांव-टिहरी चंबा मोटर मार्ग पर बिजली घर के समीप बाैंसाडी गांव में बीते दिन गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर घायल कर दिया था. जिसके बाद घायल महिला को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. बुजुर्ग महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है.
Follow up: गुलदार के हमले में घायल हुई बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान तोड़ा दम - बाैंसाडी गांव
बीते दिन गुलदार के हमले में घायल बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. वहीं गुलदार के हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
गौर हो कि बाैंसाडी गांव की बुजुर्ग महिला मुन्नी देवी पत्नी स्व.धनपाल सिंह रावत खेत पर काम कर घर लौट रही थी, तभी घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया. आसपास काम कर रही महिलाओं के शोर करने पर गुलदार वहां से भागा. गुलदार के हमले में महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई, जिसके बाद महिला को उपचार के लिए सीएचसी चाैंड लंबगांव में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला की गंभीर हालत को देखते हुए टिहरी रेफर कर दिया.
पढ़ें-खेत से घर लौट रही बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने किया हमला, घायल
महिला की हालत ठीक ना होने पर वहां से ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया. जहां महिला की तबीयत और बिगड़ने लगी, फिर महिला को जॉली ग्रांट हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं महिला की मौत के बाद गांव के लोग दहशत में हैं और वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता व प्रधान प्रतिनिधि सुमेर सिंह रावत ने कहा कि यदि वन विभाग ने जल्द गुलदार को नहीं पकड़ा तो ग्रामीण आंदोलन करने को विवश होंगे. साथ ही उन्होंने मृत बुजुर्ग महिला के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.