उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में कार खाई में गिरी, बुजुर्ग दंपति ने मौके पर ही तोड़ा दम - श्रीनगर लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के टिहरी जिले में शुक्रवार को कार के खाई में गिरने का मामला सामने आया है. इस हादसे में बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 31, 2023, 7:29 PM IST

श्रीनगर: टिहरी जिले के जाखणीधार तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई. इस घटना के बाद दंपति के गांव पुनाडु में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा शुक्रवार 31 मार्च दोपहर करीब तीन बजे के आसपास हुआ. बताया जा रहा है कि 68 साल के मदन सिंह अपनी पत्नी सुंदरी देवी के साथ देहरादून से अपने गांव पुनाडु जा रहे थे, तभी वाज देवप्रयाग जाखणीधार मार्ग पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे का कारण धुंध और बरसात बताया जा रहा है, जिस वजह से मदन सिंह का कार से नियंत्रण खो हो गया और वाहन बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसा पेटव गांव को जाने वाली कच्ची रोड के पास हुआ.
पढ़ें-देखें कैसे महिला को मरीज बनाकर एंबुलेंस में की जा रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने चार लोगों को किया अरेस्ट

रहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना राजस्व पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और वाहन सवार मदन सिंह और उनकी पत्नी सुंदरी देवी को बाहर निकाला. रेस्क्यू टीम ने दोनों आनन-फानन में पास के हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

जाखणीधार तहसीलदार गंगा पेटवाल ने बताया ने बताय कि मदन सिंह अपनी पत्नी सुंदरी देवी के साथ देहरादून से अपने गांव पुनाडु जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. कार मदन सिंह ही चला रहे थे. प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण धुंध और बारिश लग रहा है. हालांकि जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details