उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस को लेकर DM वी षणमुगम ने ली बैठक, आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम

टिहरी में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने उप जिलाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी और स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जाएगा.

dm v shanmugam

By

Published : Nov 4, 2019, 9:42 PM IST

टिहरीःआगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा. जिसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा का निर्धारण किया. साथ ही अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वहीं, इस बार चार दिन पहले से ही जिला और तहसील स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

राज्य स्थापना दिवस को लेकर DM वी षणमुगम ने ली बैठक.

जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने बताया कि 9 नवबंर को बौराड़ी स्थित प्रताप इंटर कॉलेज प्रांगण में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां पर मुख्य अतिथि राज्य गठन के दौरान शहीद हुए शहीदों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी और राज्य आंदोलनकारियों व स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे. जिन्होंने ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया हो.

ये भी पढे़ंःपौड़ीः पति कांग्रेस और पत्नी बीजेपी से बनीं निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख

जिला स्तर पर उत्कृष्ट अधिकारियों के चयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. जिले के आदर्श विद्यालय और अंतरजातीय/अंतर धार्मिक विवाह करने वाले दंपतियों को भी प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किया जाएगा. साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाया जाएगा. स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

डीएम षणमुगम ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से क्विज, निबंध, डिबेट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और मैराथन दौड़ भी आयोजित की जाएगी. साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा. जिले में स्थित सभी सरकारी भवनों को 8 से 10 नवंबर तक शाम के समय में दूधिया बल्बों से प्रकाशमान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details