टिहरीःआगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा. जिसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा का निर्धारण किया. साथ ही अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वहीं, इस बार चार दिन पहले से ही जिला और तहसील स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने बताया कि 9 नवबंर को बौराड़ी स्थित प्रताप इंटर कॉलेज प्रांगण में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां पर मुख्य अतिथि राज्य गठन के दौरान शहीद हुए शहीदों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी और राज्य आंदोलनकारियों व स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे. जिन्होंने ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया हो.