ऋषिकेश: टिहरी जिले की मुनीकी रेती थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को पर्यटक गंगा में डूब गया (Delhi tourist drown). जिसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया है, लेकिन देर शाम तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया. आखिर में अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया. शुक्रवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.
दिल्ली का पर्यटक गंगा में डूबा, एसडीआरएफ सर्च ऑपरेशन में नहीं मिली कामयाबी - मोहित गंगा में डूब गया
ऋषिकेश के पास शिवपुर में बड़ा हादसा हो गया (Delhi tourist drown). 32 साल का मोहित गंगा में डूब गया है (tourist drowns in Ganga), जिसकी तलाश में गुरुवार देर शाम तक एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिली. अब शुक्रवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से 32 पर्यटकों को एक ग्रुप ऋषिकेश घूमने आया था. सभी लोग गुरुवार शाम को ऋषिकेश के पास ही टिहरी जिले में स्थित शिवपुरी गए थे. इस दौरान एक युवक ने गंगा में नहाने के लिए छलांग लगा दी और पानी के तेज बहाव में बह गया (tourist drowns in Ganga). युवक के दोस्त ने उसे बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन कुछ ही देर में वो आंखों से ओझल हो गया.
पढ़ें-हरकी पैड़ी पर स्नान के दौरान दो युवकों की मौत, दिल्ली से घूमने पहुंचे थे
गंगा में डूबे युवक का नाम मोहित चौरसिया बताया जा रहा है, जो फरीदपुरी वेस्ट पटेलनगर दिल्ली का रहने वाला था. मोहित के दोस्त ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मोहित की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम मोहित का कुछ पता नहीं चल पाया. एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र ने बताया कि दिन ढलने के बाद सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा. शुक्रवार की सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा.