उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी के दो युवक टिहरी में चरस के साथ गिरफ्तार, विकासनगर में चार चोर पुलिस के हत्थे चढ़े - विकासनगर में बाइक चोर गिरफ्तार

Tehri Charas Smuggling उत्तरकाशी से चरस लेकर निकले दो युवक टिहरी में गिरफ्त्तार हुए हैं. आरोपियों के पास से 880 ग्राम चरस बरामद हुआ है. उधर, विकासनगर में चार चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Charas Smuggler Arrest Tehri
उत्तरकाशी के दो युवक टिहरी में चरस के साथ गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 27, 2023, 9:56 AM IST

टिहरीः थाना नरेंद्र नगर पुलिस ने जाजल के पास से दो चरस तस्करों को दबोचा है. जिनके पास से करीब 900 ग्राम चरस बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. उधर, विकासनगर में चार चोर गिरफ्तार हुए हैं.

टिहरी में चरस तस्कर गिरफ्तार

टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नरेंद्र नगर पुलिस और एसओजी की टीम जाजल के पास रूटीन चेकिंग कर रही थी. तभी बोलेरो वाहन संख्या UK 10 TA 0733 आता नजर आया. जिसे रोककर पूछताछ की गई. पूछताछ में बोलेरो सवार दो लोग बगले झांकने लगे. जिस पर पुलिस को कुछ शक हुआ. ऐसे में पुलिस की टीम ने वाहन की तलाशी ली.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, 26 लोगों से हड़पे लाखों रुपए

वहीं, तलाशी लेने पर वाहन से 880 ग्राम चरस बरामद हुआ. जिसके बाद तत्काल सुनील कुमार पुत्र बल्लू लाल निवासी सौरा, मनेरी, उत्तरकाशी और मुकेश कुमार पुत्र भारत लाल निवासी सिला, भटवाड़ी, उत्तरकाशी को गिरफ्तार कर लिया गया. मुकेश के खिलाफ पहले से ही उत्तरकाशी थाने में मुकदमे दर्ज हैं. बरामद चरस की कीमत 88,000 रुपए आंकी गई है.

विकासनगर में बाइक चोर गिरफ्तार

विकासनगर में चार चोर गिरफ्तार, 6 लाख का तांबा बरामदःपछवादून क्षेत्र में चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला सेलाकुई से सामने आया है. जहां पुलिस ने सारना नदी के किनारे से दो आरोपियों को दबोचा है. जिनके पास से एयर कंडीशनर में इस्तेमाल होने वाली 156 किलो से ज्यादा की तार बरामद हुआ है. बरामद तार की कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने दो बाइक चोरों को विकासनगर क्षेत्र के हरबर्टपुर के पांवटा साहिब रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम समीर और जब्बार है. जो ढकरानी के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details