टिहरी: थौलधार विकास खण्ड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का सितम झेल रहा है. स्वास्थ्य केंद्र में चार नर्सों के पद होने के बावजूद एक ही नर्स की तैनाती की गई है. जिसके चलते प्रसव कराने पहुंच रही महिलाओं को दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है. ऐसे में सरकार का संस्थागत प्रसव का नारा कागजों तक ही सीमित नजर आ रहा है.
बता दें कि थौलधार विकास खण्ड टिहरी बांध से प्रभावित क्षेत्र है. टिहरी बांध झील भराव के बाद से विकास खण्ड की जिला मुख्यालय से दूरी दोगुनी हो गई है. जिसके चलते इस क्षेत्र के लोग इलाज के लिए सीएचसी पर ही निर्भर हैं. अस्पताल में मानक के अनुरूप चार स्टाफ नर्स के पद सृजित हैं. जिसमें दो स्टाफ नर्स तैनात थी. लेकिन विभाग द्वारा गत माह एक स्टाफ नर्स को नरेन्द्रनगर संवद्ध कर दिया गया है. वहीं, कार्यरत एक स्टाफ नर्स दो दिन पूर्व चिकित्सा अवकाश पर चली गई है. ऐसे में मरीजों के उपचार के दौरान देखरेख करने के लिए स्टाफ मौजूद नहीं है. जिसके चलते अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं.