प्रतापनगर: जिले के प्रसिद्ध धाम ओणेश्वर महांदेव मंदिर में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत आज दोपहर 12 बजे से होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री लंबगांव के फूल सिंह बिष्ट महाविद्यालय का दौरा भी करेंगे. सीएम त्रिवेंद्र के दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं की हैं. सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.
आज सीएम त्रिवेंद्र का प्रतापनगर दौरा, दे सकते हैं कई सौगात - प्रतापनगर हिंदी समाचार
प्रतापनगर के प्रसिद्ध धाम ओणेश्वर महादेव के मंदिर में दो दिवसीय मेले का आयोजित किया गया है, जिसके समापन कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिरकत करने के लिए पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें: टिहरी में है रहस्यमयी शिव मंदिर, जहां के कई राज से आज तक नहीं उठा पर्दा
वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन से प्रतापनगर की जनता को काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसी प्रसिद्ध मंदिर के प्रांगण से घोषणा की थी कि अगर यहां भाजपा की सरकार बनी तो प्रतापनगरवासियों को राज्य के साथ-साथ केंद्रीय ओबीसी का भी लाभ दिया जाएगा. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि आज मुख्यमंत्री शायद उनकी बात को आगे बढ़ाते हुए इसकी घोषणा करेंगे. साथ ही प्रतापनगरवासियों को कुछ अन्य सौगात भी देंगे.