टिहरी: चिन्यालीसौड़ और थौलधार विकासखंड क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है. पुल न होने से क्षेत्र में रहने वाले करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए 1 किलोमीटर के बजाय 45 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. जिससे लोगों का समय के साथ काफी धन व्यय होता है. वहीं स्थानीय निवासी 13 वर्षों से बल्डोगी झूलापुल के बदले नए पुल की मांग कर रहे हैं.
लोकसभा चुनावों को दौरान बल्डोगी झूलापुल की मांग फिर जोर पकड़ रहा है. पहले भी चुनाव के वक्त प्रत्याशी चुनावी सभा में छाम-बल्डोगी झूलापुल निर्माण का आश्वासन दे चुके हैं. लेकिन विडंबना देखिए आज तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया. जिससे लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं.
ग्रामीण बोले- चुनाव में किए वादे भूल जाते हैं प्रत्याशी, पुल के अभाव में नापनी पड़ रही 45 किमी की दूरी
चिन्यालीसौड़ और थौलधार विकासखंड क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय निवासी 13 वर्षों से बल्डोगी झूलापुल के बदले नए पुल की मांग कर रहे हैं. पुल न होने से लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए 1 किलोमीटर के बजाय 45 किलोमीटर की दूरी नापनी पड़ी है.
पुल निर्माण का आश्वासन कई दिग्गज नेता दे चुके हैं जिसमें से कई नेता लोकसभा के चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उनमें से रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, हरीश रावत, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल हैं. लोगों का कहना है कि चुनाव के बाद नेता अपने चुनावी वादों को भूल जाते हैं. जिससे लोगों की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है. जिससे लोगों में खासा आक्रोश है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि झील पर आर-पार जाने के लिए एक नाव तो है. लेकिन झील पर हमेशा ही पानी नहीं रहता है जिस कारण नाव से सफर अधिकांश समय बंद ही रहता है. साथ ही बताया कि पुल न होने से उन्हें रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए 1 किलोमीटर के बजाय 45 किलोमीटर की दूरी नापनी पडती है.