टिहरी: स्वच्छ भारत मिशन के तहत चंबा को ओडीएफ प्लस प्लस शहर घोषित किया गया है. नगर पालिका परिषद चंबा के दावों का निरीक्षण करने के बाद आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. इसके लिए चंबा नगर वासियों ने नगर पालिका चंबा के अधिकारियों और अध्यक्ष को बधाई दी है. वहीं, चंबा प्रदेश का पहला निकाय है जिसे खुले से शौच मुक्त अभियान में प्लस प्लस घोषित किया गया है.
बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस प्लस घोषित होने के लिए प्रत्येक घर में शौचालय होने के साथ ही शहर में सीवरेज व सेफ्टी टैंक सिस्टम, सार्वजनिक शौचालय के मानक तय किए गए हैं. नगर पालिका परिषद चंबा केंद्र के इन मानकों का खरा उतरी है. यहां एकत्रित होने वाले सीवेज के निस्तारण के लिए पांच एमएलटी का ट्रीटमेंट टैंक बनाया गया है. सर्वे में सार्वजनिक शौचालयों में बिजली, वॉस बेसिन और सफाई सही पाई गई है. इसके आधार पर केंद्र सरकार ने चंबा शहर को ओडीएफ प्लस प्लस घोषित किया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए ओडीएफ प्लस प्लस घोषित चंबा शहर को सीधे 500 अंकों का लाभ मिलेगा.
पढ़ें- धनोल्टी-मसूरी मार्ग पर बर्फबारी से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, रेंग रहे वाहन