धनौल्टी: साइबर ठग नए-नए तरीकों से आए दिन लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. ऐसा ही एक मामला टिहरी जिले के थाना छाम क्षेत्र से सामने आया है, जहां मदद के नाम पर साइबर ठगों ने एक महिला से ₹25 लाख की ठगी कर दी है. महिला ने थाना छाम में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. साइबर ठगी की शिकार महिला की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
थाना छाम निरीक्षक प्रदीप पंत ने बताया कि 24 फरवरी को साइबर ठगी को लेकर महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका एक दिव्यांग बच्चा है, जिसके इलाज के लिए उसने ऑनलाइन दवाइयां मंगाई थी. कुछ दिनों बाद रजिस्ट्री के माध्यम से एक आयुर्वेदिक कंपनी के नाम से उसे एक पत्र आया, जिसमें कंपनी की तरफ से बताया गया था कि वो उसके बच्चे के इलाज के लिए वे करीब 15 लाख रुपए की मदद करेंगे, लेकिन इस मदद के लिए उन्हें कुछ पैसे जमा करना होगा.
पढ़ें-हल्द्वानी: महिला से दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार, दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग!