उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: पेयजल समस्या से जूझ रहे कैंपटी इलाके के लोग - टिहरी हिंदी समाचार

स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही गर्मियों का सीजन शुरू होता है, पेयजल की समस्या बढ़ जाती है. लेकिन इस बार बारिश कम होने से समस्या और बढ़ गई है.

Tehri
पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोग

By

Published : Apr 9, 2021, 10:04 PM IST

टिहरी:जिले के कैंपटी इलाके में लोग पेयजल की समस्या से परेशान हैं. वहीं गर्मी बढ़ने से पेयजल का संकट पैदा हो गया है. वहीं, जल स्रोतों की उचित देखभाल न होने के कारण उनकी हालत खराब है. वहीं क्षेत्र में लगातार पेयजल संकट गहराता जा रहा है.

पेयजल समस्या से जूझ रहे कैंपटी इलाके के लोग.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही गर्मियों का सीजन शुरू होता है, पेयजल की समस्या बढ़ जाती है. लेकिन इस बार बारिश कम होने से समस्या और बढ़ गई है. वहीं, जल संस्थान के सहायक अभियंता अरविंद सजवाण ने बताया कि वर्तमान में पानी की टाइमिंग फिक्स की गई है.

ये भी पढ़ें: टिहरी SSP तृप्ति भट्ट कोरोना संक्रमित, डीएम ईवा आशीष ने खुद को किया आइसोलेट

उन्होंने बताया कि जहां पहले चार घंटे पानी की सप्लाई होती थी अब वहां दो घंटे ही सप्लाई किया रहा है. जिससे यहां के कुछ इलाकों में पानी को लेकर परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि जब पानी की समस्या थी, तब जल संस्थान की ओर से टैंकर से पानी की सप्लाई की जाती थी आगे अगर पानी की समस्या होगी तो फिर से टैंकर से पानी मुहैया कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details