टिहरी:जिले के कैंपटी इलाके में लोग पेयजल की समस्या से परेशान हैं. वहीं गर्मी बढ़ने से पेयजल का संकट पैदा हो गया है. वहीं, जल स्रोतों की उचित देखभाल न होने के कारण उनकी हालत खराब है. वहीं क्षेत्र में लगातार पेयजल संकट गहराता जा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही गर्मियों का सीजन शुरू होता है, पेयजल की समस्या बढ़ जाती है. लेकिन इस बार बारिश कम होने से समस्या और बढ़ गई है. वहीं, जल संस्थान के सहायक अभियंता अरविंद सजवाण ने बताया कि वर्तमान में पानी की टाइमिंग फिक्स की गई है.