टिहरी:नगर पालिका परिषद नरेन्द्र नगर के टाउन हॉल में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिले के सभी अधिकारियों ने हिस्सा लिया. मीटिंग में आठ दिवसीय 47वां सिद्धपीठ कुंजापुरी पर्यटन और विकास मेले को लेकर चर्चा की गई. मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न समितियां गठित की गई हैं और जरूरी निर्देश दिए गए हैं.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कुजांपुरी मेला प्रदेश का पहला ऐसा मेला है. जिसकी निरंतरता आज भी बनी हुई है. मेले का उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करने और खेलों को बढ़ावा देना है. ये मेला 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि मेले में जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए मेले के लिए एकत्रित धनराशि का सदुपयोग और पारदर्शिता के लिए संयुक्त अकाउंट बनाया गया है.