धनौल्टी/मसूरी:टिहरी जनपद की धनौल्टी विधानसभा सीट में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. दरअसल, मसूरी में धनौल्टी विधानसभा सीट के सैकड़ों मतदाता रहते हैं. ऐसे में वोटर्स को लुभाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों में मसूरी में धनौल्टी विधानसभा सीट के लोगों के साथ बैठक की और उनके पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं, मसूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के समर्थन में दिल्ली से आई नुक्कड़ नाटक की टीम ने कांग्रेस की नीतियों के बारे में जनता को जानकारी दी और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
बता दें, उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. ऐसे में धनौल्टी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट और बीजेपी प्रत्याशी प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार ने मसूरी में लोगों के साथ बैठक की और लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए.
बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि उन्होंने धनौल्टी विधानसभा सीट के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से काम किया है. उन्होंने कहा कि उनके सामने कोई चुनौती नहीं है. धनौल्टी विधानसभा सीट में भाजपा के पक्ष में माहौल है. उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. धनौल्टी विधानसभा सीट को एक बार फिर भारी मतों से जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब वह सरकार में मंत्री थे और विधायक रहकर उन्होंने धनौल्टी विधानसभा सीट के लिए विकास के लिए बहुत काम किए गए हैं, वो धनौल्टी की जनता जानती है.