उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP विधायक किशोर उपाध्याय के नाम से सोशल मीडिया पर हो रहा बड़ा स्कैम, आप भी रहें सावधान! - टिहरी न्यूज

Big scam in name of BJP MLA Kishore Upadhyay साइबर ठगों ने अब आम आदमी के साथ-साथ नेताओं के नाम पर भी ठगी करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है. यहां बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया. इस अकाउंट से लोगों को नौकरी देने का झांसा देकर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2023, 11:59 AM IST

टिहरी: उत्तराखंड की टिहरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय के नाम पर फेसबुक पर बड़ा घपला किया जा रहा है. विधायक किशोर उपाध्याय के नाम से फेसबुस पर फर्जी अकाउंट बनाया गया है. इस पर एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें लिखा गया है कि विधायक किशोर उपाध्याय को हर जिले में 20 लोगों की आवश्यकता है, घर से ही काम करना है सिर्फ. बाकायदा एक नंबर 6367628141 भी जारी किया है, जिस पर इच्छुक व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं.

BJP विधायक किशोर उपाध्याय के नाम से फेसबुक पर बनाया गया फर्जी अकाउंट.

इस मामले में बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय के मीडिया कोऑर्डिनेटर दीपक चमोली ने नई टिहरी पुलिस थाने में मौखिक तौर पर शिकायत की है, जिसमें उन्होंने साफ किया है कि बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय की तरफ से ऐसी कोई पोस्ट नहीं की गई है, न ही उनके फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है. बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया गया है.
पढ़ें-Dehradun Crime: CBI अफसर बनकर फ्लैट में घुसे, युवक की महिला मित्र संग बनाई अश्लील वीडियो, मारपीट कर लूटे लाखों रुपए

दीपक चमोली ने पुलिस से इस मामले की जांच करने की मांग की है. साथ ही दीपक चमोली ने लोगों से आग्रह किया है कि वो किसी भी व्यक्ति को अपनी कोई डिटेल न दें, न ही इस तरह के लोगों के झांसे में आएं. आजकल सोशल मीडिया पर इस तरह का काफी फर्जीवाड़ा चल रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय अभी टिहरी से बाहर हैं, जैसे ही वो टिहरी पहुंचेंगे तो इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत देंगे.

बता दें कि किशोर उपाध्याय साल 2022 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी ने उन्हें टिहरी से टिकट दिया था और 2022 के विधानसभा चुनाव में वो विजयी हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details