उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैसाखी के पर्व पर धनौल्टी में बिखोत मेले का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बैसाखी पर्व पर जगह-जगह लगने वाले मेलों की शुरुआत हो गई है. बैसाखी पर्व पर सबसे पहले लगने वाला बिखोत मेला कंडीसौड़ बाजार में सज चुका है.

बैसाखी के पर्व पर धनौल्टी में बिखोत मेले का आयोजन.

By

Published : Apr 14, 2019, 9:27 PM IST

धनौल्टी: बैसाखी पर्व पर जगह-जगह लगने वाले मेलों की शुरुआत हो गई है. बैसाखी पर्व पर सबसे पहले लगने वाला बिखोत मेला कंडीसौड़ बाजार में सज चुका है. मेले को लेकर बच्चों से लेकर बूढ़ों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोग हर्षोल्लास के साथ मेले का आनंद ले रहे हैं.

बैसाखी के पर्व पर धनौल्टी में बिखोत मेले का आयोजन.

बता दें, बिखोत मेला पले पहले टिहरी के छाम बाजार से सटे भागीरथी तट पर लगता था, लेकिन भागीरथ तट झील में समा जाने से इस मेले का आयोजन कंडीसौड़ बाजार किया जाने लगा है. पहले भागीरथी तट को कुंञ्ज घाट तरासौड़ के नाम से भी जाना जाता था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना खत या चिट्ठी के आपसी मेल मिलाप को बिखोत कहा जाता है. क्योंकि भागीरथी नदी के एक ओर टिहरी और दूसरी ओर उत्तरकाशी होने के चलते लोगों के मेल मिलाप का केंद्र यही जगह थी. इसलिए अब इस स्थान ने मेले का रूप ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details