टिहरी:दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट लीग आईपीएल में टिहरी जिले के सिलोड़ गांव निवासी क्रिकेटर आयुष बडोनी ने पदार्पण मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया. आयुष ने टिहरी जिले समेत उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. इससे पूर्व भी आयुष भारत की जूनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आयुष बडोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार 54 रनों की पारी खेली.
टिहरी जिले के देवप्रयाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत क्वीली के सिलोड़ गांव में आयुष बडोनी का पैतृक घर है. उनके पिता का नाम विवेक बडोनी है.आयुष बडोनी ने आईपीएल के पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया. आयुष वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं. उसके पिता विवेक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाते हैं, जबकि मां विभा बडोनी गृहणी हैं. आयुष वर्तमान में वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली से ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के छात्र हैं. आयुष के पिता ने बताया कि आईपीएल से पूर्व आयुष ने 20-20 की शुरूआत 11 जनवरी 2021 को दिल्ली के लिए की थी. उन्होंने 2020-21 सत्र में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिल्ली के लिए खेला था. आयुष अंडर-19 इंडिया टीम का भी हिस्सा रहे हैं.
पढ़ें:ताइक्वांडो में बागेश्वर की विशाखा साह ने जीता कांस्य पदक, पहले गोल्ड कर चुकी हैं अपने नाम