उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: दीक्षांत समारोह में अजीत डोभाल को मिलेगी डॉक्टरेट की मानद उपाधि - अजीत डोभाल को मिलेगी डीलिट

श्रीनगर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन एक दिसंबर को होना है. समारोह में सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे. जिसके लिए उन्हें विद्यालय प्रशासन की ओर से निमंत्रण भेजा जा चुका है.

अजीत डोभाल को मिलेगी मानद उपाधि.

By

Published : Nov 16, 2019, 8:03 PM IST

श्रीनगर:नगर स्थित हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल के केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षातं समारोह की तैयारियों में विश्वविद्यालय प्रशासन जुट गया है. वहीं, एक दिसंबर को होने वाले दिक्षातं समारोह में देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे. जिसमें उन्हें डी.लिट की मानद उपाधि से विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

बता दें कि गढ़वाल के केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह के निमंत्रण को सुरक्षा सलाकार अजीत डोभाल ने स्वीकार कर लिया है. वह एक दिसंबर को उपाधि ग्रहण करने के लिए श्रीनगर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह का आयोजन पिछले साल की तरह चौरास परिसर स्थित मनमंथन हाल में ही आयोजित किया जाएगा.

अजीत डोभाल को मिलेगी मानद उपाधि.

यह भी पढ़ें:पेट्रोल पंप पर जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर, आपके लिए है खास

इस पूरे दीक्षांत समारोह में 1800 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी. जिसके लिए विश्वविद्यालय ने छात्रों का चयन कर लिया है. अब विश्वविद्यालय प्रशासन समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details