श्रीनगर:नगर स्थित हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल के केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षातं समारोह की तैयारियों में विश्वविद्यालय प्रशासन जुट गया है. वहीं, एक दिसंबर को होने वाले दिक्षातं समारोह में देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे. जिसमें उन्हें डी.लिट की मानद उपाधि से विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि गढ़वाल के केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह के निमंत्रण को सुरक्षा सलाकार अजीत डोभाल ने स्वीकार कर लिया है. वह एक दिसंबर को उपाधि ग्रहण करने के लिए श्रीनगर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह का आयोजन पिछले साल की तरह चौरास परिसर स्थित मनमंथन हाल में ही आयोजित किया जाएगा.