टिहरी: जिला मुख्यालय के समीप दूंगीधार जाख जसपुर के जंगल में भीषण आग लगी हुई है. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना वन विभाग अधिकारियों को दे दी हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारी घटना से बेखबर बने बैठे हैं.
आग इतनी भीषण है कि स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. सड़क के दोनों तरफ आग लगने के कारण आने जाने वाले वाहनों पर भी खतरा मंडरा रहा है.