उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंद्रबदनी मंदिर के पास पहाड़ी से टकराई मैक्स, 8 लोग घायल - road accident in naikhri

टिहरी में चंद्रबदनी मंदिर के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 8 लोग घायल गये हैं. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है.

8-people-injured-in-road-accident-near-chandrabadni-temple
चंद्रबदनी मंदिर के पास पहाड़ी से टकराई मैक्स

By

Published : Oct 13, 2021, 6:50 PM IST

टिहरी: चंद्रबदनी मंदिर के पास नैखरी के सामने एक मैक्स पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में लोग 8 घायल हो गये. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि तहसील देवप्रयाग के थाना हिंडोलाखाल के चंद्रबदनी मंदिर से 5 किमी पहले ये घटना घटी. जिसमें मैक्स संख्या-UK-04-TA-0435 पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है.

पढ़ें-अरविंद पांडे ने हरदा पर कसा तंज, बोले- प्रदेश लुटवाने वाले पुण्य पाप की न करें बात

घटना के वक्त वाहन में कुल 10 लोग सवार थे. जिनमें से 8 लोग घायल हुए हैं. 2 गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है. 4 घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया है.

घायलों की सूची

  • सनम( 16) पुत्र बलबीर सिंह निवासी रणसोली धार पट्टी, चंद्रबदनी (रेफर एम्स ऋषिकेश)
  • उदित कैंतूरा(17) पुत्र विक्रम सिंह, निवासी कंडास रणसोली धार पट्टी चंद्रबदनी (रेफर एम्स ऋषिकेश)
  • संजना पंवार(15) पुत्री शेर सिंह, निवासी बुड़कोट रणसोली धार पट्टी चंद्रबदनी, (रेफर बेस अस्पताल )
  • पायल(15) पुत्री जगमोहन सिंह रावत, निवासी बुड़कोट रणसोली धार पट्टी चंद्रबदनी, 15 वर्ष(रेफर बेस अस्पताल )
  • परमवीर सिंह रावत(16) पुत्र राजेंद्र सिंह रावत, निवासी बड़कोट रणसोली धार पट्टी चंद्रबदनी, (रेफर बेस अस्पताल )
  • नल किशोर पुत्र सुरती दास, निवासी पुजार गांव चंद्रबदनी, (रेफर बेस अस्पताल ,चालक)
  • जगत सिंह(35) पुत्र आनंद सिंह, निवासी ग्राम दुरोगी, थाना हिंडोलखाल (सामान्य)
  • श्रीमती संजनी देवी(30) पत्नी जगत सिंह, निवासी ग्राम दुरोगी, थाना हिंडोलखाल (सामान्य)
  • आयुशी(6 वर्ष) पुत्री जगत सिंह, निवासी ग्राम दुरोगी, थाना हिंडोलखाल, (सामान्य)
  • आयुश(5 वर्ष) पुत्र जगत सिंह, निवासी ग्राम दुरोगी, थाना हिंडोलखाल (सामान्य)

ABOUT THE AUTHOR

...view details