उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: सीमांत गंगी गांव में बादल फटा, मलबे में दबे 20 पशु - Animals buried in debris due to cloudburst in Tehra

टिहरी के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत गंगी गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. गांव में बादल फटने से दो गोशालाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसमें 20 से भी अधिक पशु मलबे में दफन हो गये हैं.

tehri
टिहरी

By

Published : Aug 10, 2020, 12:01 PM IST

टिहरी: घनसाली विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले सीमांत गंगी गांव में बादल फटने से दो गोशालाएं पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. गोशाला के अंदर 20 से अधिक पशु मलबे में दफन हो गये हैं. गोशाला मालिक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है.

गंगी गांव में संचार की सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों ने ऊपरी चोटी पर जाकर जिला प्रशासन को फोन कर घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों ने पटवारी को भी सूचना दी. पटवारी का कहना है कि इलाके में तेज बारिश होने के कारण दिक्कत आ रही है.

पढ़ें:रुद्रप्रयाग: देर रात बादल फटने से सिरवाड़ी गांव भारी तबाही, कई मकान क्षतिग्रस्त

उधर, जिला आपदा प्रबंधन विभाग को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है जबकि अगर समय रहते विभाग में काम कर रहे अधिकारी व कर्मचारियों को सतर्क किया जाता तो घटना के बाद तत्काल आपदा प्रबंधन मिल सकता और मौके पर जल्द से रेस्क्यू कर परेशानियों से निपटा जा सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details