उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजस्थान से भागा युवक सोनप्रयाग में मिला, गंगा में फोन फेंककर निकला था केदारनाथ

राजस्थान से लापता युवक सोनप्रयाग से बरामद हुआ है. युवक का कोई पता न लगा सके, इसलिए उसने अपना मोबाइल ऋषिकेश में गंगा नदी में फेंक दिया था. जहां से पैदल ही गौरीकुंड पहुंचा. खास बात ये है कि सत्यापन अभियान के दौरान उसकी बरामदगी हुई है.

missing youth found in rudraprayag
राजस्थान से भागा युवक सोनप्रयाग से बरामद

By

Published : Apr 25, 2022, 8:33 PM IST

रुद्रप्रयागःपढ़ाई के प्रेशर और तनाव से राजस्थान अपने घर से भागे एक युवक को गौरीकुंड पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसे भोजन और वस्त्र देकर सोनप्रयाग पहुंचा दिया है. जहां से युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि युवक अपना फोन गंगा में फेंककर केदारनाथ के लिए निकला था.

दरअसल, सोमवार को चौकी गौरीकुंड ने गुमशुदा विकास कुमार मीणा उर्फ विकेश (उम्र 21 वर्ष) को निवासी ग्राम गुलाबपुरा, जिला करोली, राजस्थान को बरामद कर लिया है. युवक ने पुलिस को बताया कि वो झोटवाड़ा जिला पश्चिम जयपुर में आदर्श विद्या मंदिर में बीएससी तृतीय वर्ष पीसीएम ग्रुप की पढ़ाई कर रहा था. घरवाले उस पर पढ़ाई का प्रेशर बना रहे थे. जिससे परेशान होकर बीती 25 मार्च बिना किसी को बताए केदारनाथ के लिए चल पड़ा. युवक केदारनाथ के कपाट खुलने तक गौरीकुंड में साधु महात्माओं के साथ ठहर गया.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड पुलिस का वेरिफिकेशन अभियान, चार दिन में पाए गए 1326 संदिग्ध, ऑपरेशन मर्यादा भी जारी

सत्यापन अभियान से युवक हुआ बरामदः चौकी गौरीकुंड से चैकी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह, आरक्षी जयप्रकाश चौहान, आरक्षी कमलेश सजवाण की ओर से सत्यापन और ऑपरेशन मर्यादा चेकिंग के दौरान विकास से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उसने पढ़ाई का प्रेशर होने पर यह कदम उठाने की जानकारी दी. युवक ने बताया कि उसका पता कोई न कर सके, इसलिए उसने अपना मोबाइल ऋषिकेश में गंगा नदी में फेंक दिया और पैदल 15 दिनों की यात्रा कर गौरीकुंड पहुंचा.

उसने अपने भाई का मोबाइल नंबर बताया तो पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि झोटवाड़ा थाना में उक्त की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने पूरी जानकारी ली तो पाया कि युवक की झोटवाड़ा थाने में भी गुमशुदगी दर्ज हुई है. साथ ही युवक के परिजनों से उसके बरामदगी के संबंध में पूरी जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ेंःभाई-बहन ने NRI की जमीन के जरिए बैंक से लिए करोड़ों के लोन, ऐसे हुए खुलासा

वहीं, गुमशुदा युवक को लेने के लिए संबंधित पुलिस सोनप्रयाग पहुंचेगी. जिसके बाद गुमशुदा के परिवारजनों को विकास सौंप दिया जाएगा. उसके घर से अचानक चले जाने से परिजन काफी दुखी थे. वहीं अब विकास के मिल जाने पर काफी खुश हैं. साथ ही देवभूमि की पुलिस का आभार जता रहे हैं. पुलिस के मुताबिक सोनप्रयाग से युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details