रुद्रप्रयागः लॉकडाउन के चलते अपने गांव लौटे प्रवासियों को विभिन्न स्कूलों में क्वारंटाइन किया गया है. जहां पर युवा खाली समय का सदुपयोग कर रहे हैं. ऐसा ही युवाओं का कमाल विकासखंड जखोली और अगस्त्यमुनि में देखने को मिला है. जखोली के घेंघड भरदार में युवकों ने वृक्षारोपण के लिए बंजर भूमि को काटकर खेत तैयार किया है.
दरअसल, जखोली के घेंघड भरदार गांव के कुछ युवा दिल्ली, गुजरात, मुंबई आदि शहरों में रोजगार करते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते उनका रोजगार छिन गया और अब वो अपने गांव लौटे हैं. सभी युवकों को गांव के ही एक बेसिक स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. जहां युवकों ने क्वारंटाइन के दौरान स्कूल के आगे बंजर पड़े भूमि को काटकर खेत तैयार किया है. साथ ही खेत में वृक्षारोपण करने के लिए गड्ढे भी खोद दिए हैं. वहीं, युवकों के इस प्रयास की सराहना हो रही है.