रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में चार धामों के दर्शन (Char Dham Darshan in Uttarakhand) करने के लिए श्रद्धालुओं दुर्गम रास्तों और विकट परिस्थितियों से होकर गुजरना पड़ता है. इस दौरान बीच-बीच में मौसम की मार और मार्गों का बंद होना आम बात है, लेकिन कहते हैं न कि अगर श्रद्धा सच्ची हो तो भक्त किसी भी परिस्थिति में अपने आराध्य का दर्शन करने पहुंच ही जाते हैं. ऐसे में कर्नाटक से विनय ने केदारनाथ तक का सफर साइकिल से पूरा (The journey to Kedarnath is completed by cycle) किया और बाबा केदारनाथ के दर्शन किए.
केदारनाथ धाम की यात्रा साइकिल से भी जा रही है. कई बार ऐसा देखने को भी मिला है. जबकि कई यात्री केदारनाथ धाम की 18 किमी की कठिन चढ़ाई को पार नहीं कर पाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे तीर्थयात्री भी हैं, जो साइकिल से केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. इन्हें देखकर हर कोई हैरान है. बता दें कि कुछ यात्री कर्नाटक से केदारनाथ धाम तक साइकिल लेकर पहुंचे हैं. कर्नाटक से साइकिल के जरिये केदारनाथ पहुंचे यात्री विनय ने कहा कि वह चालीस दिनों में कर्नाटक से यहां पहुंचे हैं. उन्होंने केदारनाथ की यात्रा पैदल करने की ठानी थी, लेकिन बाबा केदार की शक्ति से वे साइकिल से केदारनाथ पहुंचे हैं.