रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में विकास का दावा करने वाली सरकार को एक बार विकासखंड जखोली के सिलगढ़ पट्टी में जरूर जाना चाहिए. क्योंकि यहां आज भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. सड़क, स्वास्थ्य और पेयजल जैसे बुनियादी सुविधाओं के ग्रामीणों को भटकना पड़ता है. क्षेत्र के शिक्षा के केन्द्रों में अध्यापकों की कमी के चलते छात्रों का भविष्य चौपट बना हुआ है.
रुद्रप्रयाग विधानसभा की सिलगढ़ पट्टी के ग्राम चंदी, कोठिायाड़ा, रेहड़, बग्जीवाला, खाल और भणगा का भ्रमण करने के बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा ने कहा कि क्षेत्र में आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. ग्रामीणों मीलों चलकर पानी लाने को मजबूर हैं. अगर गांव में कोई बीमार हो जाए तो उसके लिए जिला अस्पताल ही जाना पड़ता है.
पढ़ें-...तो इसलिए चुनी कर्नल कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट, त्रिकोणीय होगा मुकाबला
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में सिलगढ़ क्षेत्र के विकास के कई काम किए गए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया. उन्होंने कांग्रेस के किए कामों का फायदा उठाया है. बीजेपी भोली-भाली जनता को साढ़े चार सालों से बेवकूफ बनती आ रही है.