उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ठंड पर भारी आस्था: भारी बर्फबारी के बीच नंगे पांव मां चामुंडा को किया विदा - Uttarakhand News

भारी बर्फबारी के बाद भी सारी गांव के लोग मां चामुण्डा देवी की विदाई यात्रा में मशगूल हैं. सामने आई तस्वीरों को देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यहां पड़ रही कड़ाके ठंड पर लोगों की आस्था भारी पड़ रही है.

sari
बर्फबारी पर भारी आस्था

By

Published : Jan 8, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 7:20 AM IST

रुद्रप्रयाग:इन दिनों प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से जहां कुछ लोग राहत महसूस कर रहे हैं वहीं, ये सफेद रुंई के फाहें कुछ लोगों के लिए आफत भी साबित हो रहे हैं. बावजूद इसके लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आ रही है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें रुद्रप्रयाग के चिरबटिया से सामने आई हैं. जहां भारी बर्फबारी के बीच सारी गांव के लोग नंगे पैर और गर्मजोशी से मां चामुण्डा देवी की विदाई कर रहे हैं.

बर्फबारी पर भारी आस्था

बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी से यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां जहां भी नजर दौड़ाएं सिर्फ सफेद बर्फ की चादर नजर आती है. भारी बर्फबारी के बाद भी सारी गांव के लोग मां चामुण्डा देवी की विदाई यात्रा में मशगूल हैं. सामने आई तस्वीरों को देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यहां पड़ रही कड़ाके ठंड पर लोगों की आस्था भारी पड़ रही है. लोग उसी आस्था और गर्मजोशी से चामुण्डा देवी की विदाई कर रहे हैं, जैसा आमदिनों में करते आए हैं.

बर्फबारी पर भारी आस्था

पढ़ें-धमोला में बनेगी 20 करोड़ की लागत से फ्लोर मिल, महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास

बता दें रुप्रयाग के भटवाड़ी गांव की चामुण्डा देवी इन दिनों विभिन्न गांवों का भ्रमण कर अपने भक्तों को आशीष दे रही है. बीते रोज मां की डोली सारी गांव पहुंची. जहां मौसम खराब होने के कारण डोली और भक्तों को सारी गांव में ही रुकना पड़ा. जिसके बाद बर्फबारी के बीच ही डोली दूसरे गांव के लिये रवाना हुई. वहीं, भारी बर्फबारी के बीच भक्तों ने देवी को सारी गांव से विदा किया.

Last Updated : Jan 9, 2020, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details