रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड कांग्रेस महिला प्रभारी बनने के बाद लक्ष्मी राणा पहली बार रुद्रप्रयाग पहुंचीं, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया. बारात घर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए लक्ष्मी राणा ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एकजुट होने का समय आ गया है.
प्रदेश प्रभारी लक्ष्मी राणा ने कहा कि प्रदेश की जनता वर्तमान बीजेपी सरकार से मुक्ति पाना चाहती है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाने का अच्छा मौका है. जनता भी अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार को नहीं देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होते हुए समर्पित भावना से पार्टी हित में कार्य करने का अनुरोध किया. इसके साथ ही उन्होंने अभी से 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटना का आह्वान भी किया.