1- BIG NEWS: केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत
केदारनाथ के पास बांसबाड़ा से ऊपर गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई है. स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. मरने वालों में 3 यात्री गुजरात, 1 यात्री मुंबई, 1 कर्नाटक और 1 झारखंड का यात्री बताया जा रहा है.
2- अबतक 6 हेलीकॉप्टर केदारनाथ में हुए हैं क्रैश, 30 लोगों की हो चुकी मौत, सब में खराब मौसम बना कारण
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आज एक बार फिर से एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 7 लोगों की मौत हो गई है. ये पहली घटना नहीं है. इसी साल 31 मई को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग करवाई गई थी. आपको बताते हैं कि अबतक कितने हेलीकॉप्टर केदारनाथ घाटी में क्रैश हुए हैं.
3- चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ पहुंचाया ATV, 21 को पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी जोरों पर
भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने एटीवी वाहन केदारनाथ धाम पहुंचा दिया गया है. बताया जा रहा है कि इसी वाहन में पीएम मोदी सवार नजर आएंगे. वहीं, पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 21 और 22 अक्टूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे. 23 अक्टूबर को अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन और दीपोत्सव में भाग लेंगे.
4- सीएम धामी पहुंचे मध्य प्रदेश के उस विद्यालय जहां की थी पढ़ाई, बोले पुरानी यादें हुईं ताजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान वह अपने उस स्कूल में भी पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण की थी. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि एक लंबे कालखंड के बाद यहां आना हुआ. यहां से मैंने सेना का अनुशासन सीखा और शिक्षा ग्रहण की.
5- उत्तराखंड में कैलाश विजयवर्गीय के दौरे से डरी कांग्रेस, करन माहरा ने जताई षड्यंत्र की आशंका
उत्तराखंड में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के दौरे को लेकर कांग्रेस खेमे में हलचल मची हुई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय उत्तराखंड में आकर भले ही बीजेपी संगठन को मजबूत करने की बात कर रहे हों, लेकिन उनका असली मकसद दूसरे दलों के लोगों को बरगला कर अपने दल में शामिल करना है.