CJ विपिन सांघी ने लिया बाबा केदार का आशीर्वाद, चमोली/रुद्रप्रयागः उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने सपविार बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने बाबा केदार से विश्व की सुख समृद्धि और जनकल्याण की कामना की. उधर, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां दोनों नेताओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए.
बाबा केदार के दर पर मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी ने सपरिवार लिया बाबा केदार का आशीर्वादः मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपिन सांघी ने रविवार को केदारनाथ धाम पहुंच कर बाबा केदार के दर्शन के साथ रुद्राभिषेक किया. विपिन सांघी सपरिवार एक दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. करीब बीस मिनट तक पूजा अर्चना के बाद उन्होंने ईशानेश्वर मंदिर, भीम शिला और शंकराचार्य समाधि के दर्शन भी किए. उन्होंने कहा कि बाबा केदार का आशीर्वाद प्राप्त करना सौभाग्य की बात है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में इस देवी के मंदिर में भी मिलता है 'न्याय', कोर्ट कचहरी का चक्कर ही नहीं!
बदरी विशाल के दर पर पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी और महेंद्र भट्टः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज यानी रविवार को हेलीकॉप्टर के जरिए बदरीनाथ धाम पहुंचे. बदरीनाथ पहुंचने पर जोशीमठ एसडीएम और बीकेटीसी उप मुख्य कार्याधिकारी कुमकुम जोशी ने उनकी अगवानी की. इसके बाद दोनों नेताओं ने बदरीनाथ मंदिर में दर्शन किए.
जहां उन्होंने विशेष पूजा के साथ वेद पाठ की. इसके बाद दोनों नेताओं ने महालक्ष्मी मंदिर और बदरीनाथ मंदिर में चल रही शारदीय नवरात्रि पूजा पंडाल में पहुंच कर मां दुर्गा के दर्शन किए. दर्शन के बाद मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने नेताद्वय को भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया. वहीं, भगत सिंह कोश्यारी और महेंद्र भट्ट ने बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार पर फोटो भी खिंचवाई.