रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के दूसरे दिन की बैठक में यूकेडी नेताओं ने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगना, अपमानजनक विषय बन गया है. सरकार को जनता के सामने सच को रखना होगा. देवभूमि के सीएम पर ऐसे आरोप लगे हैं. ऐसे में सीएम रावत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से राज्य की स्थापना की गयी थी, वह सपना आज भी अधूरा है. यूकेडी ने अपने वजूद को दांव पर लगाकर उत्तराखंड का निर्माण करवाया और आज स्थिति यह है कि कांग्रेस और भाजपा बारी-बारी से सत्ता का सुख भोगकर पहाड़ का विनाश कर रहे हैं. दोनों ही राष्ट्रीय दलों ने ऐसे लोगों को राज्य आंदोलकारी बनाया, जो आंदोलन में कहीं नहीं थे. उन्होंने कहा कि अभी भी जनता को सोचने की जरूरत है. आज देवभूमि के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है और फिर भी उनके नेताओं पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. डबल इंजन की सरकार को जनता के सामने सच को रखना होगा.