रुद्रप्रयाग: जिले में पांच कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं. तीन मरीज ठीक होकर तीन दिन पहले घर भेज दिए गए है. जबकि दो मरीज ठीक होकर गुरुवार को घर भेजे गए. यह जिले के लिए एक सुखद समाचार है. हालांकि अभी आइसोलेशन में पांच कोरोना के पॉजिटिव केस हैं, जो डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 12 लोग हैं, जिसमें से पांच कोरोना के सक्रिय पॉजिटिव केस हैं, जबकि आइसोलेशन वार्ड में सात सस्पेक्टेड केस हैं. जिले में अब तक पांच कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं. तीन लोगों को पहले घर भेज दिया गया है, जबकि दो को गुरुवार को घर भेजा गया. बताया कि जिले में गुरुवार को 29 सैंपल जांच के लिए श्रीनगर गढ़वाल भेजे गए हैं. अभी तक कुल 697 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से 438 की रिपोर्ट नेगेटिव एवं 251 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.