रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत निर्मित द्वारपुर-जोला मोटरमार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने डीएम से कहा कि ठेकेदार द्वारा सड़क की चौड़ाई और पुश्ते निर्माण का कार्य मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है. साथ ही सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति से चल रहा है. वहीं, ग्रामाीणों ने डीएम से पानी, मुआवजा और नाली के संबंधित कार्यों की भी शिकायत की है.
घटिया निर्माण कार्य पर डीएम ने ठेकेदार को जारी किया नोटिस - develpment work
मंगलवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने तहसील बसुकेदार के अन्तर्गत द्वारपुर-जोला मोटरमार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम सभा जोला में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी.
मंगलवार को जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने तहसील बसुकेदार के अन्तर्गत द्वारपुर-जोला मोटरमार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम सभा जोला में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति से किया जा रहा है. लिहाजा, जिलाधिकारी ने ठेकेदार को एक सप्ताह के भीतर उप जिलाधिकारी कोर्ट से धारा-133 सीआरपीसी के अन्तर्गत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई को मोटरमार्ग की चौड़ाई, पुश्ते, एवं नाली निर्माण का कार्य मानकों के अनुसार करवाने के निर्देश दिए.
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को मुआवजा, सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को समय पर पूरा करने के निर्देश और संबंधित ठेकेदार को बरसात से पहले नाली निर्माण का कार्य पूर्ण करने के लिए कहा है. इस दौरान तहसीलदार शालिनी मौर्य भी मौजूद रही.