उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में बर्फबारी से त्रियुगीनारायण मार्ग बंद, कई लोग फंसे - Karnprayag Gairsain motorway closed

रुद्रप्रयाग में बर्फबारी से त्रियुगीनारायण और चोपता-दुगलबिट्टा राजमार्ग बाधित चल रहे हैं. इस कारण त्रियुगीनाराण में विवाह कार्यक्रम में पहुंचने वाले मेहमान रास्ते में ही फंस रहे हैं. पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि त्रियुगीनारायण और चोपता के भ्रमण का कार्यक्रम स्थगित किया जाए. दूसरी तरफ चमोली में बर्फबारी से 31 मार्ग बंद हो गए हैं.

Triyuginarayan Marg closed
बर्फबारी में फंसे पर्यटक

By

Published : Feb 4, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 8:59 PM IST

रुद्रप्रयाग:उच्च हिमालय क्षेत्रों में हो रही निरंतर बर्फबारी से जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है. पर्वतीय जिला रुद्रप्रयाग में भारी बर्फबारी से कुछ स्थानों पर लिंक रोड बंद हो गए हैं. जिन्हें खोलने के लिए कार्यदायी संस्थाओं की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि, अच्छी बात ये है कि दोनों मुख्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवाजाही सुचारू है.

इन दिनों केदारघाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी जारी है, जिस कारण जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण तक पहुंचने वाला मोटरमार्ग बर्फबारी के कारण बाधित चल रहा है. स्थानीय लोगों के सहयोग से कार्यदायी संस्था जेसीबी मशीन की मदद से कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा मार्ग को खोले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा दिक्कतें विवाह के लिए पहुंचने वाले लोगों को हो रही है. विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए लोग भारी बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग में फंस रहे हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग करके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.

रुद्रप्रयाग में बर्फबारी से त्रियुगीनारायण मार्ग बंद

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट पुलिस, इमरजेंसी में डायल करें 112 नंबर

दूसरी तरफ चोपता-दुगलबिट्टा होते हुए मंडल गोपेश्वर तक जाने वाला राजमार्ग भी मक्कू बैंड से आगे बर्फबारी के कारण बाधित चल रहा है. यहां पहुंचने वाले पर्यटक राजमार्ग बंद होने से खासे परेशान हैं. पर्यटक दुगलबिट्टा से आगे नहीं जा पा रहे हैं. हालांकि, कार्यदायी संस्था की ओर से जेसीबी मशीन लगाई गई है, मगर अत्यधिक बर्फबारी होने से बर्फ हटाने में दिक्कतें पैदा हो रही हैं.

पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग बाधित चल रहा है. इसके अलावा त्रियुगीनारायण मार्ग बंद है. ऐसे में आम जनमानस से अपील की जा रही है कि फिलहाल मौसम की दुश्वारियों के बीच चोपता और त्रियुगीनारायण स्थलों के भ्रमण का कार्यक्रम स्थगित किया जाए.

ये भी पढ़ेंः पौड़ी में बर्फबारी में फंसा बुजुर्ग, अकेले ढोकर लाया पुलिसकर्मी, साथी बनाते रहे वीडियो

चमोली में 31 मार्ग बंदः चमोली में दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी है. कर्णप्रयाग-रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग 109 दिवालीखाल से जंगलचट्टी तक दो दिनों से भारी बर्फबारी से बाधित है. चमोली-चोपता (कुंड) राष्ट्रीय राजमार्ग 107 भी मंडल से आगे चोपता की तरफ भारी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हो गया है. जिले में करीब 3 दर्जन लिंक मोटरमार्ग भी भारी बर्फबारी के कारण बाधित चल रहे हैं. हालंकि, मशीनों के जरिए सड़क से बर्फ हटाने का काम जारी है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण बर्फ हटाने के काम में भी दिक्कतें आ रही हैं.

दूसरी तरफ दिवालीखाल में भारी बर्फबारी होने से कर्णप्रयाग-गैरसैंण मोटरमार्ग बंद हो गया है. इससे कई वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं. लोग अपने वाहनों को रास्तों में ही छोड़कर अपने गंतव्य की ओर पैदल जा रहे हैं, दिवालीखाल क्षेत्र में दो दिन से विद्युत आपूर्ति भी ठप है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि जिले में बर्फबारी से कुल 31 सड़कें बाधित चल रही हैं.

Last Updated : Feb 4, 2022, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details