रुद्रप्रयाग:उच्च हिमालय क्षेत्रों में हो रही निरंतर बर्फबारी से जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है. पर्वतीय जिला रुद्रप्रयाग में भारी बर्फबारी से कुछ स्थानों पर लिंक रोड बंद हो गए हैं. जिन्हें खोलने के लिए कार्यदायी संस्थाओं की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि, अच्छी बात ये है कि दोनों मुख्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवाजाही सुचारू है.
इन दिनों केदारघाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी जारी है, जिस कारण जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण तक पहुंचने वाला मोटरमार्ग बर्फबारी के कारण बाधित चल रहा है. स्थानीय लोगों के सहयोग से कार्यदायी संस्था जेसीबी मशीन की मदद से कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा मार्ग को खोले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा दिक्कतें विवाह के लिए पहुंचने वाले लोगों को हो रही है. विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए लोग भारी बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग में फंस रहे हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग करके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट पुलिस, इमरजेंसी में डायल करें 112 नंबर
दूसरी तरफ चोपता-दुगलबिट्टा होते हुए मंडल गोपेश्वर तक जाने वाला राजमार्ग भी मक्कू बैंड से आगे बर्फबारी के कारण बाधित चल रहा है. यहां पहुंचने वाले पर्यटक राजमार्ग बंद होने से खासे परेशान हैं. पर्यटक दुगलबिट्टा से आगे नहीं जा पा रहे हैं. हालांकि, कार्यदायी संस्था की ओर से जेसीबी मशीन लगाई गई है, मगर अत्यधिक बर्फबारी होने से बर्फ हटाने में दिक्कतें पैदा हो रही हैं.