उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

36 घंटे बाद बाद खुला बदरीनाथ हाईवे, सिरोबगड़ के पास सुचारू हुआ यातायात

बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ के पास बंद हुए राजमार्ग को खोल दिया गया. यहां पर राजमार्ग कई घंटों से बंद था. जिसके कारण पहाड़ी जिलों में यातायात सहित जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो गया था.

Traffic smoothed on Badrinath Highway Sirobgad
36 घंटे बाद सिरोबगड़ पर सुचारू हुआ यातायात

By

Published : Jul 1, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 10:46 AM IST

रुद्रप्रयाग:जनपद में भारी बारिश के कारण सिरोहबगड़ हाईवे करीब 36 घंटे से बाधित था, जिसे अब सुचारू कर दिया गया है. इस संवेदनशील भूस्खलन क्षेत्र में एनएच के कर्मतारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग पर आये मलबा और बोल्डर को सड़क से हटाया. जिसके बाद यहां एक बार फिर से यातायात शुरू हो गया है. जिसके बाद मार्ग पर फंसे सैकड़ों यात्रियों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि सिरोहबगड़ पर राजमार्ग बंद होने के कारण रूट को खांकरा-छातीखाल और खांकरा-खेड़ाखाल को वैकल्पिक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था. इससे यात्रियों को कुछ किलोमीटर अतिरिक्त दौड़ लगानी पड़ रही थी, जबकि छोटे वाहनों को चमधार से डायर्वट कर यातायात की व्यवस्था की जा रही थी.

36 घंटे बाद बाद खुला बदरीनाथ हाईवे

पढ़ें-उत्तराखंड में मॉनसून ने मचाया कहर, पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर 3 की मौत

बता दें पिछले एक दशक से सिरोबगड़ डेंजर जोन का स्थाई ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है. इसके ठीक सामने ऑल वेदर परियोजना के तहत पपड़ासू बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है, जो तीन साल से जारी है. बाईपास निर्माण में तीन पुलों का भी निर्माण होना है, जिनमें एक पुल का आधा काम हुआ है, जबकि दो पुलों की सिर्फ नींव ही रखी गई है. बाईपास का निर्माण धीमी गति से चल रहा है, अगर यह कार्य जल्द पूरा किया जाए तो सिरोबगड़ का स्थायी समाधान हो जायेगा.

पढ़ें-मॉनसून की पहली बारिश ने बरपाया कहर, 150 से ज्यादा सड़कें बंद, 6 की मौत, 400 यात्री रोके गए

रुद्रप्रयाग जनपद के छः लिंक मार्ग बंद:लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक मार्ग भी जगह-जगह बंद हो गये हैं. जिले के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित मोटरमार्ग बंद पड़े हैं. इनमें खिर्सू-खेड़ाखाल-काण्डई-खांकरा, मयाली-गुप्तकाशी, छेनागाढ़-बक्सीर, गुप्तकाशी-कालीमठ-कोटमा-जाल-चैमासी, अन्दरगढ़ी-धरतोलियों के अलावा जवाड़ी-घंघड़खाल मोटरमार्ग बंद पड़े हैं. इन लिंक मार्गो पर जगह-जगह मलबा आया हुआ है, जबकि कई स्थानों पर पुश्ते भी ध्वस्त हो गये हैं.

Last Updated : Jul 2, 2022, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details