उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिनी 'स्विट्जरलैंड' में भारी हिमपात, बर्फ से लकदक हुईं पहाड़ियां, सैलानी हो रहे खुश - snowfall in chopta

मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में जमकर बर्फबारी हो रही है. सैलानी जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. चोपता में जिधर भी नजर जा रही है, उधर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. पेड़ पौधे भी बर्फ से लकदक हैं.

snowfall in chopta
चोपता में बर्फबारी

By

Published : Jan 25, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 8:24 PM IST

रुद्रप्रयागःमिनी स्विट्जरलैंड के रूप में विख्यात पर्यटक स्थल चोपता में जमकर बर्फबारी हो रही है. तीन दिनों से लगातार चोपता और आस-पास के क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है. चोपता में होटल, लाॅज, दुकानों की छत में भी बर्फ की मोटी चादर जम चुकी है.

इतना ही नहीं चोपता के हरे-भरे पेड़ बर्फबारी के कारण सफेद दिख रहे हैं. अत्यधिक बर्फबारी के कारण चोपता-बदरीनाथ हाईवे पर दो दिनों से आवाजाही ठप है. चोपता में चार से पांच फीट के बीच बर्फ जमी है. बर्फ का आनंद लेने के लिए पर्यटक कई किमी का पैदल सफर तय कर चोपता पहुंच रहे हैं.

मिनी 'स्विट्जरलैंड' में भारी हिमपात.

ये भी पढ़ेंःचमोली में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव बना सहारा

बता दें कि रुद्रप्रयाग का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता मिनी स्वीजरलैंड के रूप में विख्यात है. सर्दियों के मौसम में यहां जमकर बर्फबारी होती है. बर्फबारी होने के बाद लाखों की संख्या में देश-विदेश के पर्यटक यहां पहुंचते हैं. 31 दिसंबर से लेकर अब तक चोपता में एक लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंच चुके हैं.

पिछले एक महीने से चोपता के सभी होटल-लाॅज एडवांस में ही बुक चल रहे हैं. चोपता से साढ़े तीन किमी की चढ़ाई पर स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ का मंदिर विराजमान है. तुंगनाथ के कपाट शीतकाल में बंद चल रहे हैं, लेकिन पर्यटक यहां बर्फीले रास्ते पर ट्रैक कर रहे हैं. साथ ही बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

Last Updated : Jan 25, 2022, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details