मसूरी/रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बाद मौसम ने करवट बदली है. मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सुबह के समय तेज हवाओं के चलने से कई घरों की छतें उड़ गईं, जिससे घर में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. घरों के टिन शेड उड़ने के कारण उसकी चपेट में आने से कई लोग बाल-बाल बच गए. मसूरी के नाभा हाउस के मकानों की घरों की छतें तेज हवाओं के कारण उड़ कर कई मीटर दूर जाकर गिरी हैं. लोगों ने बताया कि कई क्षेत्रों में विद्युत सेवा ठप (Power supply stalled in Mussoorie) हो गई, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
एसडीएम ने दी मदद: वहीं, मसूरी में तेज बारिश के बाद तेज बारिश और हवा के कारण मसूरी नाभा हाउस के पास 4 परिवारों को हुए नुकसान को लेकर एसडीएम मसूरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवारों को राहता राशि प्रदान की है. मसूरी एसडीएम दुर्गापाल द्वारा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए मौके पर ही पीड़ित परिवारों को ₹7000 प्रति परिवार राहत राशि का चेक देकर हर संभव मदद किए जाने का भरोसा दिलाया है.