रुद्रप्रयागःभगवान केदारनाथ, द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मद्महेश्वर और तृतीय केदार में शुमार भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने की प्रक्रिया तेज हो गई है. तीनों धामों से चल विग्रह उत्सव डोलियों के रवाना होने की तिथियां विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थलों में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी जाएगी.
देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि भगवान केदारनाथ के कपाट हर साल भैयादूज पर्व पर बंद होने की परंपरा है. इस साल आगामी नवंबर महीने में भैयादूज का पर्व का संयोग है. इसी परंपरा के तहत रविवार यानी कल भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने का लगन व चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से ऊखीमठ आगमन की तिथि शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पंचाग गणना के अनुसार वेदपाठियों की ओर से घोषित की जाएगी.