उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः तीन दिन में चोरों ने दो वाहनों पर से किया हाथ साफ, बैकफुट में पुलिस

रुद्रप्रयाग में तीन दिन के भीतर चोरों ने एक बाइक और एक स्कूटी पर से हाथ साफ कर दिया. चोरी की लगातार घटनाओं को लेकर जनता में पुलिस को लेकर आक्रोश है.

rudraprayag news
rudraprayag news

By

Published : Jan 20, 2021, 8:22 PM IST

रुद्रप्रयागः शहर में लगातार चोरी की घटनाओं से जनता में पुलिस के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है. विगत तीन दिनों के भीतर चोर एक बाइक और एक स्कूटी के साथ ही गोदाम में रखे सीमेंट को उड़ा ले गए हैं. कोतवाली क्षेत्र के भीतर चोरी की घटनाएं बढ़ने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान खड़े हो गए हैं.

इन दिनों रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में चोर काफी सक्रिय हो गये हैं. रात के समय पुलिस की ओर से गश्त न दिए जाने का फायदा चोर उठा रहे हैं. तीन दिनों के भीतर चोर एक बाइक, एक स्कूटी पर हाथ साफ कर चुके हैं. जबकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने वन विभाग के पार्क में खड़ी बाइक की बैटरी भी उड़ा ले गए. इसके अलावा बाईपास में एक गोदाम में रखे 35 कट्टे सीमेंट को भी चोरी कर गए. चोर टिन शेड से बने गोदाम का टिन भी लेकर रफ्फू चक्कर हो गए.

पढ़ेंः चीन सीमा से सटे लास्पा गांव में शुरू हुई वाई-फाई सेवा, BRO ने रचा इतिहास

कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ये घटनाएं घटने के बाद आम जनता में काफी भय बना हुआ है. साथ ही पुलिस के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने बताया कि चोर शहर में खुलेआम चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस सोई हुई है.

गुलाबराय निवासी शौर्य भंडारी ने बताया कि वह देहरादून से रुद्रप्रयाग अपने घर आया हुआ था और नगर क्षेत्र के तुलसी होटल के पास उसने अपनी बाइक खड़ी की थी. दूसरे दिन सुबह देखा तो बाइक गायब थी. उन्होंने कहा कि बाइक चोरी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करा दी है. वहीं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में घटित चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित कर दी गयी है. जल्द ही चोरों की धरपकड़ कर दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details