उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: ढोंडा गांव में चोरों ने तोड़े 18 कमरों के ताले, चांदी का छत्र और नकदी साफ - rudraprayag theft news

रुद्रप्रयाग के ढोंडा गांव में चोरों ने एक घर के 18 कमरों के ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. गांवों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन अभी चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं.

rudraprayag theft news
ढोंडा गांव में चोरों ने घर का ताला तोड़ की चोरी.

By

Published : Sep 10, 2020, 8:10 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत ढोंडा भरदार में चोरों ने एक घर के 18 कमरों के ताले तोड़ डाले. चोर घर से 25 हजार रुपये की नकदी और चांदी के छत्र चुरा ले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

बीती आठ सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने ढोंडा गांव में विजयराम भट्ट के घर के 18 कमरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर के अंदर रखे सभी बक्सों, कुठार, अलमारी, अटैची के ताले तोड़े गए हैं. चोरों ने कमरे के अंदर सारा सामान बिखेर दिया. इसी घर में चोरों ने मैगी भी बनाई.

घर के मालिक विजयराम भट्ट, विशम्भर भट्ट, प्रेम प्रकाश भट्ट, सतीश भट्ट, हरीश भट्ट, कांति भट्ट, राजाराम भट्ट, सूर्य प्रकाश भट्ट ने बताया कि आठ सितम्बर की रात चोरों ने उनके घर की लाइट बंद कर दी थी. वे लोग गांव में बहुत कम रहते हैं. आठ सितम्बर को वे गांव में नहीं थे. इसकी जानकारी चोरों को थी. इससे यही प्रतीत होता है कि चोर कोई स्थानीय व्यक्ति ही है. चोरों ने 25 हजार रुपये और चांदी के छत्र चोरी किये हैं.

यह भी पढ़ें-हिरन का शिकार करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, दो हैं फरार

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के मद्देनजर जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर और पुलिस उपाधीक्षक जीएल कोहरी से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि गांवों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन अभी चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं. पूर्व में चोर लौंगा, क्वीलाखाल, चैरियां, चैंडा-सिराई, भ्यूंता में भी इसी तरह चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. चोर जहां भी चोरी कर रहे हैं, वहां खाना भी बना रहे हैं.

उन्होंने पुलिस से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है. इस पर पुलिस अधीक्षक ने जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी को विश्वास दिलाया कि जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं, पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने कहा कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. मयाली पुलिस चौकी इंचार्ज ललित भट्ट मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं. पुलिस ने फिंगर प्रिंट ले लिए हैं. साथ ही अन्य सुराग भी जुटाए जा रहे हैं. पुलिस की तहकीकात जारी है. इस चोरी की भी पूर्व की घटनाओं से जोड़कर जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details